सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं विकास विस्तार अधिकारी संघ की प्रांत स्तरीय बैठक सम्पन्न…जिसमें संघ द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए


बस्तर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन सीधी भर्ती के पद कार्यपालिक संवर्ग सहायक विकास विस्तार अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की उपस्थिति में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों/ जनपदों में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,सहायक परियोजना अधिकारी एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन स्थल चित्रकोट रिसोर्ट में दिनांक 4.1.025 दिनशनिवार को बैठक आयोजित की गई।

जिसमें प्रदेश भर के 146 विकासखंड में कार्यरत अधिकारी उपस्थित हुए, जिसमें मुख्यतः पदोन्नति चैनल, वेतन विसंगति एवं 61 सामान्य ब्लॉक के अलावा 85 आदिवासी विकासखंड में विभाग द्वारा जनपद सीईओ की पदस्थापना एवं विभागीय पद संरचना पर विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में माननीय विभागीय मंत्री पंचायत ग्रामीण विकास विभाग को अवगत कराते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल हेतु मुलाकात करने निर्णय लिया गया।
ज्ञातव्य है कि संघ प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से माननीय उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री के अलावा विभागाध्यक्ष प्रमुख को आदिवासी विकासखंड में पदस्थ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया था,जिसमें आदिवासी विकासखंड में अन्य विभाग से मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद की पदस्थापना की जाती है।जबकि जनपद पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नियमित अधिकारी कार्यरत होते हैं।

समस्त विभागीय अमले पदस्थ होने के बावजूद अन्य विभाग के अधिकारी को कार्यालय प्रमुख की हैसियत से प्रतिनियुक्ति अथवा सीधे पदस्थ किए जाने से शासन की विविध योजनाओं की जानकारी का अभाव में जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में प्रतिकूल प्रभाव के अलावा इस जनपदों में पदस्थ विभागीय अधिकारियों के कार्य क्षमता, मनोबल पर प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया।

जिसमें इस संवर्ग से सेवानिवृत्त पूर्व सहायक परियोजना अधिकारी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामांचल यादव,शेख बसीर,पी लक्ष्मीनारायण द्वारा मार्गदर्शन दिए!इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक विकास विस्तार अधिकारी/विकास विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष श वेणु सुकदेवे,योगेंद्र चंद्राकर ,नीलकमल ठाकुर, चेतन ध्रुव, गजेंद्र कश्यप,मेघराज वट्टी, एस.आर.नेताम,सियाराम यादव, शशांक शर्मा, गुपेन्द्र तेता, शत्रुघन कुंजाम,शेखर जैन,डी.एस.पोया,दिलीप उसेंडी,एम.एल मंडावी,हिमालय जूरी,प्रणव मिश्रा,संयोगिता साहू,भंवर शोरी,महेश उके,घनश्याम शोरी,प्रदीप कोर्राम के अलावा सभी पदाधिकारी व विभिन्न जिले में पदस्थ अधिकारी साथी उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी विनोद नेताम ने दी।