प्रदेश स्तरीय सदस्यता तथा का रवाना, सांसद ने दिखाया हरी झंडी

दुर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथियों द्वारा सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त प्रारंभ की गई प्रदेशव्यापी सदस्यता रथयात्रा को जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में भाजपा ध्वज दिखाकर रवाना किया। रथयात्रा के शुभारंभ पश्चात इतवारी देवांगन को भाजपा परिवार का सदस्य बनाकर अभिनंदन किया।

भाजयुमो के हमारे ऊर्जावान साथी रथयात्रा के माध्यम से घर-घर, गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए नागरिकों को भाजपा का सदस्य बनाएंगे। “मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन” विश्वास व विकास का प्रतीक बन गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, विधायक ललित चंद्राकर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा-भाजयुमो पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता साथी सहित गणमान्य जन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।