दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कुथरेल दुर्ग छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी का आयोजन रामलीला मैदान में संम्पन्न हुआ । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान राजनांदगांव टीम व द्वितीय मोरिद, तृतीय स्थान रायपुर ,चतुर्थ डूंमरडीह ने अर्जित किया जिसमें ऑलराउंडर राजनांदगांव की टीम, बेस्ट रेडर रायपुर की टीम बेस्ट डिफेंडर मोरिद की टीम साथी सर्विस खिलाड़ी डूंमरडीह पायल को मिला।कबड्डी मुकाबले को देखने के लिए आसपास ग्राम की महिला, पुरुष की काफी भीड़ जुटी। ग्रामीण बालिकाओं ने खेल का भरपुर आनंद ली एवं कबड्डी खेलने का अनुभव प्राप्त की। खेल समाप्ति के पश्चात मंच से सामज सेवी हर्ष साहू अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह आयोजन के माध्यम से खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है जिसमें अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलता है आज हर क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं है बेटियां घर, गांव, जिला, राज्य, देश में नाम रौशन कर रही है । इस आयोजन के प्रमुख आयोजक मुकेश कुमार देशमुख, भारत यादव प्रदीप चंद्राकर ,लोमस चंद्राकर ,ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया राजश्री प्रेरणा चंद्राकर ,उपसरपंच चंद्राकर, आयोजक व लक्ष्य मैदान अंडा व समस्त ग्राम वासी कुथरेल तत्वधान में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हर्ष साहू, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल छ.ग शासन केशव बटी हरमुख, केश बोर्ड छ.ग.शासन अध्यक्ष नंद कुमार सेन, अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेंद्र देशमुख, समाजसेवी रिवेद्र यादव , अध्यक्ष सहकारिता कुथरेल,शिवनारायण दिल्लीवार , हिरामन साहू,मोहन भारतीय, किशोर दिल्लीवार, पद्माकर चंद्राकर ,दिग्विजय सिंह ,खिलेंद यादव ,पत्रकार संजय साहू राजेन्द्र साहू , अंडा थाना टीआई ध्रुव साहब और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कबड्डी के ऑफिशियल जिला कबड्डी संघ के सचिव, पीलू पारकर, नवीन देशमुख , मनोज पांडे, चोवा राम ,जेबा खान ,, ढाल सिंह साहू ओम ओझा, खिलेंद चंद्राकर, ईशु देशमुख, पंकज देशमुख, लालूराम देशमुख खिलेंद्र धीवर, खिलेंद्र चंद्राकर, ग्राम पंचायत कुथरेल समस्त पंचगण,व दिनानाथ चंद्राकर ,युवराज देशमुख जितेंद्र साहू ,कमलेश साहू ,जितेंद्र कुमार साहू, बंटी चंद्राकर ,मनोज देवांगन डोमन देशमुख साथी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पुरई स्वीमिंग का ग्राम कुथरेल के साथियों ने सम्मान किया गया और रात्रि में नवाकिरण भंडार पूर् डोगरगढ़ वालों नाचा का आयोजन मंडई मेला के पावन पर्व में यह आयोजन किया गया।

- January 14, 2023