राज्य सरकार ने बनाया है पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का डायरेक्टर
मुख्यमंत्री है परिषद के अध्यक्ष
आयोजन में पहुंचे सरकार के दो चेयरमैन
जिले से भारी संख्या में पहुंचे सामाजिक
अंडा।फोटो। धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर का समाज ने आत्मीय अभिनंदन किया। निर्मलकर को राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया की। परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं हैं। इस आयोजन मे रोशन निर्मलकर को युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सरकार के दो चेयरमैन जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में अलग अलग जिले से भारी संख्या में समाजिक प्रतिनिधी पहुंचे थे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे जिन्होंने कहा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरज निर्मलकर के संघर्ष को गंभीरता से लिया और समाज को प्रतिनिधित्व दिया है । जिसके लिए समाज बधाई के पात्र हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि सूरज निर्मलकर राज्यव्यापी दौरा कर सरकार के कामकाज को आम जनता तक पहुंचा रहे हैं यह काबिले तारीफ है। इनके अभिनंदन के कार्यक्रम में हम लोग आकर गर्व महसूस कर रहे हैं। संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समाज के लोगों को सक्रिय होने का आह्वान किया। आयोजन मे विवाह योग्य बेटा बेटी ने परिचय दिये जिसमें अभिभावक के उपस्थिति के कारण रिश्ते भी हो गए। अभिनंदन से अभिभूत होकर सूरज निर्मलकर ने कहा- समाज में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान लोग हैं। उन सब का सम्मान होना चाहिए और समाज में उन सभी पदाधिकारियों को प्रतिनिधित्व दिलाना है जो समाज के लिए कुछ कर रहे हैं। समाज की ओर से उन लोगों को बिल्कुल महत्त्व नहीं दिया जाएगा जो समाज के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

आयोजन में पार्षद सतनाम सिंह पनाग, उमा निर्मलकर, सदैव व्यवहार का भी सम्मान किया गया। पदाधिकारियों ने इन पार्षदों के द्वारा समाज हित में समाज जनों को सहयोग देने का भी उल्लेख किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजककार बोर्ड के उपाध्यक्ष दुखवा राम निर्मलकर, सदस्य लक्ष्मीकांत निर्णेजक, भुवनेश्वर निर्मलकर, ने भी अभिनंदन किया। समारोह में प्रमुख रूप से अश्विनी रजक, श्रवण निर्मलकर धमतरी, नकुल निर्मलकर पाटन, पवन निर्मलकर दुर्ग, मनमोहन बरेठ, सुखीराम निर्मलकर, खगेश बरेठ, विनोद कर्ष, मदन निर्मलकर, अमन निर्मलकर, लक्की निर्मलकर, मूलचंद निर्मलकर, निर्भय बरेठ, संतोष कर्ष, के अलावा बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, प्रभात सोनछत्रे, कुरा राज अध्यक्ष मनशा राम निर्मलकर, अश्वनी निर्मलकर, कुम्भ निर्मलकर, खेम निर्मलकर, हरिश्चन्द्र निर्मलकर, सुनील निर्मलकर, अम्बे बाघमार, वरुण निर्मलकर सहित राज्य भर से सामाजिक बंधु मुख्य रूप से पहुंचे थे। समाज के युवा जिला अध्यक्ष पवननिर्मलकर ने बताया सूरज निर्मलकर को दुर्ग आमंत्रित कर अभिनंदन किया जाएगा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर विधायक अरुण वोरा को आमंत्रित थे।