पाटन।।घनश्याम वर्मा (लोधी) जी प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने आज सर्किट हाउस रायपुर में औपचारिक मुलाकात किया। जिसमें श्री सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ मुलाकात के दौरान कबीरधाम जिला एवं राजनांदगांव खैरागढ़ दौरे के बारे में जानकारी दी। सामाजिक गतिविधि पर वरिष्ठ जनों, राष्ट्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सर्किल अध्यक्ष एवं युवा प्रदेश संगठन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया गया एवं आगामी बैठक दौरा के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदेश अध्यक्ष जी को अवगत कराया। उक्त मुलाकात में श्री के के सिंगौर जी प्रदेश महामंत्री लोधी समाज छत्तीसगढ़ एवं श्री अधीन जंघेल जी जिला अध्यक्ष लोधी समाज रायपुर और साथ में श्री दिलीप कौशिक जी भी उपस्थित रहे। यह जानकारी महासचिव दीपक जंघेल लोधी समाज रायपुर ने दी।

- July 1, 2025
लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का सर्किट हाउस रायपुर में किया जोशीला स्वागत, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने किया औपचारिक मुलाकात
- by Ruchi Verma