राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम ने खरीफ के लिए बीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की, रागी और कोदो के दाम भी बढ़े


दुर्ग। राज्य सरकार द्वारा मिलेट्स यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इधर राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम ने खरीफ के लिए इसके बीजों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। रागी के बीज की कीमत में प्रति क्विंटल में एकमुश्त 1100 रुपए की वृद्धि की गई है। कोदो के दाम भी 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।

राज्य शासन के बीज विक्रय दर निर्धारण समिति ने नए खरीफ सीजन के लिए बीजों की कीमत तय किया है। इसके मुताबिक रागी के प्रमाणित बीज की कीमत प्रति क्विंटल 4500 रुपए निर्धारित किया गया है। गत वर्ष इसकी कीमत 3400 रुपए प्रति क्विंटल थी। इसी प्रकार धान मोटा बीज की कीमत 3400 से बढ़ाकर 3550 रुपए प्रति क्विंटल, पतला धान की कीमत 3900 से बढ़ाकर 4030 और सुगंधित धान के बीज की कीमत 4500 से बढ़ाकर 4650 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। कोदो के बीज की कीमत में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इस बार कोदो 7300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। मूंग की कीमत 11200 से बढ़ाकर 11400 और कुल्थी के बीज की कीमत 7600 से बढ़ाकर 7750 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है।

उड़द और सोयाबीन को बढ़ावा

समिति ने इस बार दलहनी एवं तिलहनी फसल के बीज की कीमत में कटौती कर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। दलहनी फसल उड़द की कीमत में 1200 रुपए प्रति क्विंटल की कमी की गई है। गत वर्ष इसकी कीमत 12500 थी, इसे घटाकर 11300 रुपए किया गया है। इसी तरह सोयाबीन बीज की कीमत प्रति क्विंटल 8200 से घटाकर 7400 रुपए की गई है। इस तरह कीमत में प्रति क्विंटल 800 रुपए की कमी की गई है।

मूंगफली और तिल की कीमत यथावत

इसी तरह इस बार मूंगफली 11900 रुपए प्रति क्विंटल, तिल 19300 रुपए, रामतिल 13000 रुपए, ढेंचा 9900 रुपए व सनई बीज की दर प्रति क्विंटल 16600 रुपए निर्धारित की गई है। इस तरह इस बार इनकी कीमतों में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है। जबकि अरहर 10 वर्ष के अंदर 11800 एवं अरहर बीज 10 वर्ष से ऊपर की कीमत 12500 रुपए तय की गई है।