पुरानी पेंशन बहाली पर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार, प्रांतीय संयोजक ललित बिजौरा ने कहा कर्मचारी हित में ऐतिहासिक निर्णय

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने का घोषणा किया गया जिससे कर्मचारी जगत में काफी हर्ष व्याप्त है । प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा , दुर्ग जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार गंजीर , दुर्ग जिला संयोजक विनोद सिन्हा सहित दुर्ग जिले के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है । ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली का घोषणा कर्मचारी हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है । एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस की बहाली से कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं । बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना लागू होने से कर्मचारी सम्मान पूर्वक जीवन निर्वहन कर पाएंगे । प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ लगातार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधायकों , मंत्रियों से मिलकर उनका समर्थन प्राप्त किया तथा 2004 के पूर्व 1998–99 में नियुक्त शिक्षक एल बी संवर्ग को नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ देने संघर्षरत रहे । पुरानी पेंशन बहाली पश्चात प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी शीघ्र मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर उन्हें बधाई प्रेषित कर प्रथम नियुक्ति तिथि 1998–99 से पेंशन का लाभ प्रदान करने आग्रह करेंगे ।