सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में सार्वजनिक लक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वाधन में विराजी माँ लक्ष्मी

उतई । ग्राम मचांदुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली त्योहार को और भी उत्साह से मनाने के लिए धनतेरस के दिन से मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित किया गया है, जिनके चलते गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है, जिससे गांव की रौनकता दोगुनी हो गई है । समिति के अध्यक्ष धनेश साहू ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा भव्य रूप में पंडाल को लाईटो से सजाया गया है एवं भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा विराजित की गई है।साथ मे आकर्षक झांकी देखने को मिल रहा हैं।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धनेश साहू,उपाध्यक्ष आशीष राजपूत,सचिव प्रवीण कुमार यदु,कोषाध्यक्ष खिलेश साहू,चोवा निषाद,हरीश यादव,दीपक यादव,संजय पाठक,छोटू,भैयाराम साहू,हेमचन्द साहू,भानु साहू,हीरा यदु,गोविंद साहू ,राहुल, वरुण, मनीष, घनशयाम साहू,देवा,केवल,प्रमुख रूप से रहें।