बेमेतरा/बेरला/भिंभौरी :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज ग्राम हरदी के द्वारा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन ग्राम हरदी मे रविवार को वीर शिवाजी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स कश्यप, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष माधुरी रवि परगनिहा,
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज प्रधान सत्यभामा परगनिहा, रामखिलावन वर्मा राज प्रधान पलारी राज, तोरण नायक, बुलाकी वर्मा, सालिक राम वर्मा साहब, ग्राम पंचायत हरदी सरपंच सपना सुनील देशलहरे, जनपद पंचायत सदस्य निहाल परगनिहा,आदि मौजूद रहे। जहां वीर शिवाजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर जय शिवाजी की गूँज के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर शिवाजी की मूर्ति की स्थापना की गयी। मंचीय उद्बोधन के दौरान कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों ने शिवाजी की वीरता, साहस एवं उनके बलिदान की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक के रूप मे डागेश्वर वर्मा ग्राम प्रमुख हरदी, नीलकंठ वर्मा, 22 गाँव किसान पंचायत अध्यक्ष भूलूराम वर्मा,क्षेत्र प्रधान अश्वनी परगनिहा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन ओज कवि कमलेश वर्मा के द्वारा किया गया।
