परपोडी। समीपस्थ ग्राम भटगाव के प्रधान पाठक को शराब के नशे धुत पाया गया जागरुक नागरिको ने नशे मे धुत प्रधान पाठक का अपने अपने मोबाइल से विडियो और फोटो लेकर प्रधान पाठक की नशे की हालत को प्रचार प्रसार करने मे कोई कमी नही रही बताया जाता है की भटगाव प्राथमिक शाला मे पदस्थ अनुज बघेल कई बार ऎसे नशे की हालात मे रहते है लेकिन इस बार नशा करना भारी पड गया और वीडियो वायरल पर संज्ञान मे लेते हुवे जिला कलेक्टर बेमेतरा रणवीर शर्मा के द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक भटगाव को निलंबित कर दिया गया है प्रधान पाठक भटगाव का ये हाल पहली बार नही है प्रधान पाठक का नशे मे रहना आम बात है।उक्त शराबी प्रधान पाठक पदस्थ शाला से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम तिरियाभाठ का स्थानीय निवासी है। निलंबित प्रधान पाठक स्कुल मे कम नजर आते है। नगर पंचायत परपोडी के शराब भट्टी मे ज्यादा पाये जाते है। ग्रामीणों ने मांग किया है की ऎसे शिक्षक कि पद मुक्त की कार्यवाही होनी चाहिए। सुत्रो से प्राप्त जानकरी के अनुसार भटगाव हाई स्कूल मे भी इसी प्रकार के शिक्षक का पदस्त बताया जा रहा है । जिला कलेक्टर रणविर शर्मा से ऎसे शिक्षको से कार्यवाही की मांग करने जा रहे है।

- April 14, 2024