अंडा। आवेदक वरद देशमुख पुरानी बस्ती वार्ड नं 1 ग्राम निकुम में निवास करता है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 04/12/2022 को रात 12.00 बजे वे अपनी मारूती अल्टो कार क्रमांक CG16 B 0796 को घर के सामने पुरानी बस्ती वार्ड नं 1 ग्राम निकुम में खड़ी कर कार को लाक किया कार मे लेवर पेमेन्ट करने के लिए नगदी रकम 50,000 रूपये तथा हारवेस्टर मे उपयोग के लिए रखे डीजल चार डिब्बा को कार में ही छोडकर कार को लाकर कर चाबी अपने पास रखकर घर रूम अंदर सोने चला गया। दिनांक 05/12/2022 के करीबन सुबह 07.00 बजे उठकर देखा तो वाहन कार नहीं था जिसका आसपास खोजबीन करने का प्रयास किया कोई पता नहीं चला अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 04/12/2022 के रात 12.00 बजे से दिनांक 05/12/2022 के मध्य मारूती अल्टो कार क्रमांक CG16 B 0796 पुरानी इस्तेमाली कीमती 30,000 रूपये एवं कार मे रखे नगदी रकम 50,000 रूपये तथा चार डिब्बा मे रखे डीजल को भी पार कर दिया।।

- January 5, 2023
घर के सामने रखे रखे ऑल्टो कार को चोरी, कार के अंदर रखे 50 हजार रुपए नगदी और तीन जेरिकिन डीजल भी ले गए चोर, थाना में मामला दर्ज
- by Balram Yadu