कृष्ण जन्माष्टमी पर सांकरा आएंगे कथावाचक महाराज कामता प्रसाद,  अमलेश्वरडीह मे सांकरा सरपंच रवि सिंगौर ने मुलाकात दिया आमंत्रण

पाटन।

ग्राम सांकरा मे आगामी 17अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर 1 दिवस कथा आयोजन से गांव के लोगो भारी उत्सव तैयारी मे जुटे है।  आयोजक समिति के कार्यकर्तागण
बता दे की विगत 15वर्षो से कृष्ण जन्माष्टमी सांकरा मे बड़े धूमधाम से मानते आ रहे है। इस वर्ष कथावाचक कामता प्रसाद श्री कृष्ण जन्म की महिमा का गुणगान करेंगे ।