नया रायपुर, 21 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर नंदनवन जंगल सफारी, IIIT नया रायपुर के सहयोग से “मानव-वन्यजीव संघर्ष: सह-अस्तित्व और विकास” थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण और मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना है।
इस आयोजन के तहत नुक्कड़ नाटक टीमों को एक मंच प्रदान किया जाएगा, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा के माध्यम से इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता फैलाएँगे। यह प्रतियोगिता युवाओं को वन्यजीवों और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर सोचने, समझने और समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाने का अवसर प्रदान करेगी।

प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है, और सभी नुक्कड़ नाटक टीमों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
नंदनवन जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने युवाओं और नुक्कड़ नाटक टीमों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि मानव और वन्यजीवों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में समाज को जागरूक किया जा सके।