जामगाँव आर। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव-आर, भरर में संचालित रेडरिबन क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा कालेज चौक जामगांव आर, भरर में HIV एड्स जागरूकता को प्रसारित करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। रेडरिबन क्लब संयोजक डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि छ.ग. राज्य एड्स नियत्रंण कार्यक्रम के तत्वाधान में रेडरिबन क्लब द्वारा भाषण, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित की गई है। इसी तारतम्य में HIV एड्स के प्रति जागरूकता जानकारी ही बचाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक श्वेता, बीना, योगिता, काजल भूमिका, पुष्पांजली, कुसुम, दुर्गेश का सक्रिय योगदान रहा।



