दोपहर तक तेज धूप गर्मी के बाद अचानक बदला मौषम का मिजाज, तेज अंधड़, गरज के साथ बारिश शुरू


पाटन। दोपहर करीब 3 बजे तक तेज धूप थी उसके बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवा तूफान के साथ अचानक बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश के कारण अब सब्जी का फसल लेने वाले किसानों की काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि बारिश होने के कारण तेज धूप गर्मी और उमस से राहत मिली है।

सोमवार की सुबह से तेज धूप और गर्मी से लोग काफी परेशान थे। दोपहर करीब 3 बजे तक तेज गर्मी थी। लेकिन इसके बाद मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ। पहले तो कुछ देर बादल छाए रहा उसके बाद अचानक तेज हवा चलना शुरू हो गया। इसके बाद बूंदा बांदी शुरू हो गई। बारिश के साथ साथ तेज गर्जना भी हो रही थी। तेज हवा और बारिश से हालांकि गर्मी से राहत मिली है लेकिन सब्जी के फसल लेने वाले किसानों का फसल खराब होने का संभावना है। बताया जा रहा है की अभी दो दिन। मौसम इसी तरह से बादल छाए रहेगा। कही कही बारिश की भी चेतावनी दी गई है। तेज हवा और बारिश के कारण बिजली भी बंद रही।