पाटन सहित सेलूद क्षेत्र में तेज हवा, आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू, बिजली खंभा और कई जगह पेड़ भी गिरे, अभी भी जारी है तेज हवा के साथ बारिश


पाटन। अभी अभी पाटन सहित सेलूद क्षेत्र में तेज हवा के साथ आंधी तूफान शुरू हुआ। इसके साथ हु तेज बारिश भी शुरू हो गया है। हवा इतनी तेज है कि सब अस्त व्यस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक कई बिजली के खंभा भी गिरे है तो कई पेड़ भी हवा के तेज झोंका से गिर गए है। अभी बिजली भी बंद है। पिछले 20 मिनट से तेज हवा तूफान चल रहा है। हवा इतनी तेज है कि छोटी गाड़ियों को सुरक्षित जगह देख कर रोकना पड़ा। खबर लिखे जाने तक हवा तूफान बारिश जारी है।