पंडरिया में छात्रा व शिक्षक मिले कोरोना पाज़िटिव, बच्चों व स्टाप का किया जांच

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के कन्या हायर सेकंडरी की एक छात्रा के पॉज़िटिव आने पर विद्यालय के सभी बच्चों व स्टाप के लोगों का कोरोना जांच किया गया।उक्त संक्रमित छात्रा नियमित रूप से विद्यालय आ रही है।संक्रमित छात्रा को सर्दी बुखार होने पर गुरुवार को जांच कराया गया,जिसमे उसका रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।उक्त विद्यालय में करीब 700 छात्राएं हैं,जो नगर सहित आस-पास के कई गांव से आते हैं। विद्यालय के उन सभी छात्राओं का जांच किया गया,जिन्हें कुछ सिंटम्स हैं तथा जो उक्त संक्रमित छात्रा के क्लास में पढ़ती है।विद्यालय के कुल 125 छात्राओं व स्टाप के लोगों का जांच किया गया।जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है।कुछ लोगों का सेम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।

500 लोगों की हो रही जांच-बढ़ते संक्रमण के बीच ब्लाक अंतर्गत प्रतिदिन करीब 500 लोगों का कोरोना जांच हो रहा है,जिसमें रोज लगभग 10 लोगों के करीब पॉज़िटिव लोग भी सामने आ रहे हैं।कोरोना जांच को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है।अभी उन्हीं का जांच किया जा रहा है,जो बाहर से आ रहे हैं, या संक्रमित के कांटेक्ट में आये हों।इसके अलावा स्वयं से या स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोगों की जांच हो रही है।

एक शिक्षक भी हुआ पॉज़िटिव-ब्लाक अंतर्गत विद्यलायीन बच्चों व शक्षकों के पॉज़िटिव आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।नगर के विद्यालय की बालिका के अलावा बुधवार को कोयलरी के एक शिक्षक भी पॉज़िटिव आया है।कुछ दिनों बाद गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भी होने वाला है,जिससे विद्यालयों में संक्रमण और अधिक फलने की आशंका होगी।

ब्लाक में कुल 20 एक्टिव मरीज-ब्लाक अंतर्गत बुधवार की स्थिति में कुल 20 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।जिसमें से कुछ कोविड सेंटर में हैं।अधिकांश मरीज होम क्वारेंटिन में हैं।प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

“नगर के विद्यालय में एक छात्रा पॉजिटिव मिली है,साथ ही एक शिक्षक भी पॉज़िटिव मिला है।दोनों जगह टीम भेजकर बच्चों व शिक्षको की कोरोना जांच कराई गई है।”

जितेंद्र वर्मा,बीएमओ,पंडरिया।