भिलाई । इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग के पद्नाभपुर इलाके से आ रही है। यहां पीजी में रहने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा का नाम खुशबू है। 18 वर्षीय खुशबू पीजी में रहकर कोचिंग कर रही थी। पीईटी की तैयारी कर रहे खुशबू की सुसाइड की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
फिलहाल पुलिस यह नहीं बता रही है कि उस सुसाइड नोट में क्या-कुछ है… ? लेकिन सूत्रों की माने तो एक अंकित नाम के युवक का नाम सुसाइडल नोट में लिखा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुआ है।हुई है।जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने अपने ही कमरे के पंखे में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पदमनाभपुर पुलिस ने बताया कि पदमनाभपुर मारुति किराना स्टोर के ऊपर पीजी रुम में रहने वाली खुशबू 18 वर्ष ने अपने दुपट्टे को पहले पंखा में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की सूचना भी दी गई।खुशबु पीईटी की पढ़ाई करती थी।मूल निवास दल्ली राहजरा है। मृतका एसपी इंस्ट्यूट एग्रीकल्चर मुक्ति नगर दुर्ग में कोचिंग कर रही थी।आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पायाहै।खबर लिखे जाने तक परिजन दुर्ग नहीं पहुंच पाए थे। आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।कमरे से पुलिस को मृतका का मोबाइल भी मिलने की खबर है।जिसकी भी जांच की जाएगी। खुशबु के आत्महत्या मामले में कई संदेह को जन्म दे रहा है जांच के बाद ही पूरा स्पष्टहो पाएगा।सीएसपी दुर्ग वैभव ने बताया कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। जुटीपीईटी की छात्रा थी। पुलिस जांच में हुई है।
