जशपुर। शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन शाखा के छटवे सेमेस्टर की छात्रा सुश्री रेणुका एक्का द्वारा जेईई मेन 2024 परीक्षा क्वालीफाई कर अगले चरण जेईई (एडवांस) 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए सफलता प्राप्त की है। संस्था के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।

- April 25, 2024
शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर की छात्रा ने जेईई (एडवांस) 2024 परीक्षा में किया क्वालीफाई
- by Balram Yadu