पाटन। पाटन से सिकोला मार्ग पर आज दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में स्वामी आत्मानंद विद्यालय पाटन के हिंदी माध्यम के कक्षा बारहवी का छात्र की मौत हो गई । उक्त छात्र स्कूटी से अपने गांव सिकोला की तरफ जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस मर्ग पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिकोला में रहने वाले मालिक राम सपहा पिता निवेद प्रमोद सपहा स्कूटी से पाटन से सिकोला की तरफ जा रहा था। वही विपरीत दिशा से स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 k u 4239 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । घटना के बाद गंभीर रूप से घायल उक्त छात्र को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पाटन पुलिस मर्ग का काम करवाई कर रही है।।

- January 16, 2023
सड़क दुर्घटना में स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन के छात्र की मौत, पाटन से सिकोला मार्ग के मध्य स्कूटी व स्विफ्ट कार में हुई भिड़ंत
- by Balram Yadu