हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलरगांव में संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में 23जुलाई शनिवार को लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने मतदान का प्रयोग कर सर्वसम्मति से तीरथ राम मरकाम कक्षा बारहवीं कला संकाय को शाला नायक, कु अंजू नेताम उप शालानायक, छात्रा प्रतिनिधि कु प्रियंका यादव निर्विरोध, क्रीडा सचिव के पद पर कु हिमांशी यादव, सांस्कृतिक सचिव कु योगिता साहू, अनुशासन सचिव कु अमरीका मरकाम, निर्धन छात्र सचिव प्रवीण कुमार मरकाम निर्विरोध चुने गए। सभी विजयी प्रतिनिधियों को संस्था के प्राचार्य के एन पांडेय ने गुलाल लगाकर अभिनंदन किया। और शुभाशीष दिया। इस बार छात्र संघ निर्वाचन के लिए विभिन्न दायित्व संस्था में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया था। सभी ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता एस एल कश्यप, बी एन सिंह, वाय के सोनवानी, आर के देवांगन, एन सी सोम, एस के नेताम, यू के नाग, जे एस नेताम, एम एन साहू, वी के कोसरिया, टी आर साहू, डी एन कश्यप, बी साहू, पी निषाद, सुश्री भारती मालेकर सहित समस्त स्टॉफ और एन एस एस , स्काउट गाइड,रेडक्रास की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।