आदर्श विद्यालय के छात्रों ने एकता दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का दिया संदेश

आशीष दास

कोंडागांव । शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक, एनएसएस, एनसीसी, विद्यालय के छात्र एवं स्कूल स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एकता दौड़ स्कूल विद्यालय परिसर से शुरू होकर नगर के गली मोहल्ले से होते हुए लोगों को भारत की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुआ।इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बीके अठभैया ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनकी राह पर चलने की शपथ दिलाई गई साथ ही देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।