पाटन कालेज के छात्र छात्राओं ने *जनभागीदारी अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप* का किया आभार

*सत्र 2022-23 से जनभागीदारी शुल्क 100 रुपये की कमी किया गया*

पाटन। शासकीय चंदूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के छात्र छात्राओं ने सत्र 2022-23 से जनभागीदारी शुल्क में 100 रुपये की कमी करने की लिए जनभागीदारी प्रबंधन समिति के *अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप जी* निज निवास पहुँचकर अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ व आभार पत्र भेंटकर धन्यवाद दिए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बताया की पाटन महाविद्यालय ग्रामीण अंचल का महाविद्यालय है। महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के अधिकांश पालक किसान या मजदूर है और अध्यक्ष कश्यप जी भी एक किसान होने के नाते पालकों की आर्थिक स्तिथि को अच्छी तरह से समझते है और इसी आधार पर जनभागीदारी की बैठक आयोजित कर शुल्क में 100 रुपये की कमी की गई है। शुल्क में कमी होने से छात्र छात्राओं में हर्ष का वातवरण है और अपने इस खुशी को *अध्यक्ष* का आभार व्यक्त व आशीर्वाद प्राप्त कर जाहिर किये। आभार व्यक्त करने प्रमुख रूप से डेविड बघेल, अतुल नागवंशी, चूडामणी नागवंशी, इकेश वर्मा, मधु वर्मा, खुशी पटेल, पूनम वर्मा, आकाश, शुभम, योगेश, भानुप्रताप सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।