बेमेतरा/बेरला/भिंभौरी
संकल्प कंप्यूटर क्लास ग्राम गुधेली के छात्रों ने रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर छात्रों के बिच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था। जिसमें ग्राम गुधेली में संकल्प कंप्यूटर क्लास द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था।

जहाँ खुर्सी दौड़, ब्लून रेस, आर्म रैसलिंग आदि प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के मध्य रखा गया था जिसमें प्रथम द्वितीय क्रमशः मनीष वर्मा, सहवाग यादव, लक्ष्मण साहू, राहुल निर्मलकर , डागेंद्र साहू, धनीराम पाल, ज्योति नायक, योगिता साहू, मिलेश्वरी साहू, मुकेश्वरी साहू, लक्ष्मी, डागेश्वरी परगनिहा आदि विजेता रहीं।
वार्षिकोत्स्व में संस्था के लगभग 65 छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार सम्मान पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। वर्षीकोत्स्व के आयोजन की समस्त जानकारी संकल्प कम्प्यूटर क्लास के संस्थापक ताकेश्वर साहू के द्वारा दिया गया ।