समर कैंप में संकुल निकुम के विद्यार्थियों ने सीखा गुर व दिखाई अपनी प्रतिभा

अंडा।छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार वह जिला शिक्षा कार्यालय व विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव के निर्देशानुसार से स्कूलों में समर कैंप आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को सुबह 2 घंटे का समय निकाल करके उनको पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के माध्यम से कैसे उनको एक नया राह दिखाएं यह उद्देश्य के साथ संकुल निकुम में विभिन्न स्कूलों के माध्यम से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप के आयोजन के लिए प्राचार्य एक के पांडेय व संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर व प्रधान पाठकों के सहयोग से चार जोन में बांटा गया। जिसमें संकुल निकुम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी व अंग्रेजी स्कूल में जी एल बंजारे व अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में सेजस निकुम में योग, जुंबा डांस, ड्राइंग, बुके निर्माण ,तोरण निर्माण ,स्पोकन इंग्लिश, स्टोन आर्ट , लिफ् आर्ट, लेडी फिंगरप्रिंट आदि के माध्यम से बच्चों को काफी रोचक गतिविधि किया गया जिसमें बच्चे लोग काफी उत्साह पूर्वक भाग लेकरके उसको बनाएं।

इसी प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निकुम में प्राथमिक शाला निकुम व माध्यमिक के द्वारा श्रीमती रीना भट्टाचार्य प्रधानपाठिका व शिक्षक के माध्यम से समर कैंप में खेल के रूप में क्रिकेट, कैरम ,बैडमिंटन, ड्राइंग, ज्यामिति आकृति निर्माण ,स्पोकन इंग्लिश, योग के माध्यम से गतिविधि करवाए गए इसी प्रकार प्राथमिक शाला निकुमभाठा में भी रमा गजलेवर प्रधानपाठिका के माध्यम से श्रुति लेख ,लेखन कौशल, पठन कौशल पर फोकस किया गया जिसमें बच्चे उत्साह पूर्वक इसमें भी हिस्सा लिए ।इसी प्रकार मासभाट प्राथमिक शाला स्कूल में दुष्यंत कुमार साहू प्रधान पाठक के मार्गदर्शन में ड्राइंग, गणित गतिविधि, रंगोली, व्यायाम आदि विषय पर फोकस किया गया ,तथा जीडी नगर निकुम में पूर्णिमा चंद्राकर प्रधान पाठक व टी इस्दा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के मार्गदर्शन में शिक्षकों के द्वारा योग, व्यायाम, वाद्य यंत्र के माध्यम से वादन ,गायन आदि पर विभिन्न गतिविधि कराया गया। वह डिजिटल रूप में भी सभी स्कूलों में बच्चों को जानकारी दी गई ।इस तरह से 15 मई से प्रारंभ हुई समर कैंप में संकुल निकुम में 4 जोन में बांटकर सभी स्कूलों में समरकैम्प आयोजित किया जा रहा है और पालकों के सहयोग से विद्यार्थी भी गतिविधि में शामिल होकर लाभ ले रहे हैं। साथ ही संस्था प्रमुख व शिक्षकों के द्वारा गर्मी से बचने का उपाय वह लू से कैसे बचे ?पानी अधिक पीना है ,और चिड़ियों के पानी पीने के लिए भी साकर की व्यवस्था अपने-अपने घरों में जरूर करना है यह विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए समरकैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संकुल के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।