पाटन।स्वामी आत्मानंद विद्यालय मर्रा में अध्ययन रत कक्षा 12वी के विद्यार्थी अनुराग चंद्राकर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विदिशा मध्यप्रदेश मे आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया,अभी रायपुर मे आयोजित शालेय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 61 कि.ग्रा.वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर हितेश कुमार मटियारा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है उसी प्रकार सुरज कुमार यदु कक्षा10वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिलवर मेडल प्राप्त किया है ,इन प्रतिभा वान खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौशल चंद्राकर ग्राम पंचायत मर्रा सरपंच परेश्वर ठाकुर ,सेजस वि.मर्रा प्राचार्य डी.पी.साहु पी टी आई संतोष यादव एंव समस्त स्टाफ सदस्यों सहित क्षेत्र वासियों ने बधाई देते हुएउनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

- October 24, 2023
सेजस मर्रा के छात्रों ने कुश्ती और भारोत्तोलन में दिखाया अपना दम….हितेश ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया
- by Raju Verma