शैलदेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बी.एस.एफ. जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन महोत्सव

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा द्वारा बीएसएफ मुख्यालय, रिसाली में बीएसएफ जवानों के साथ रक्षा बंधन महोत्सव मनाया गया जिसमें महाविद्यालय से डॉ. रजनी राय, श्रीमती योगिता नाशिने, श्रीमती सुरेखा साहू, डॉ. रेखा जीवनानी, श्रीमती हीरा माणिकपुरी आदि महिला सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

बीएसएफ जवानों के साथ यह रक्षा बंधन उत्सव एक भव्य और भावपूर्ण कार्यक्रम था। इस अवसर पर बीएसएफ जवानों को महिला सहायक प्राध्यापकों ने उनकी बहनों की भांति अपने सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधीं और उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना की।

कार्यक्रम में बीएसएफ जवानों और उनके परिवारों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि आई. जी. मनीष सिन्हा ने रक्षा बंधन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अध्यक्ष, राजन दुबे एवं महाविद्यालय परिवार को बीएसएफ जवानों की सेवा और बलिदान को रेखांकित करते हुए इस प्रेम व सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान, बीएसएफ जवानों और उनके परिवारों ने अपने अपने विचार प्रकट किए । यह कार्यक्रम बीएसएफ जवानों और महाविद्यालय परिवार के मध्य प्यार और एकता का प्रतीक था। रक्षा बंधन उत्सव के इस अवसर पर, महाविद्यालय परिवार ने जवानों और उनके परिवारों को सम्मानित किया और उनकी सेवा और बलिदान को सलाम किया।