शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग समाजकार्य के छात्र छात्राओं ने क्षेत्रीय कार्य के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड लाइन का अवलोकन कार्य किया

अंडा।शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग समाजकार्य के छात्र छात्राओं ने क्षेत्रीय कार्य के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड लाइन का अवलोकन कार्य किया। जिससे समाजकार्य के छात्र छात्राओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य और गतिविधियों के बारे से अवगत कराया इस दौरान जिला कार्यकम अधिकारी आर के सर,जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय सर केंद्र समन्वयक आशीष साहू सर, चंद्र प्रकाश पटेल चाइल्ड लाइन केस वर्क सीता मैडम, ने जानकारी दिए जिसमें मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत , बाल कल्याण समिति,किशोर न्याय बोर्ड, संस्थागत सेवाएं, महिला सशक्तिकरण योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह , बाल विवाह, नोनी सुरक्षा योजना,बेटी बचाओ बेटी बचाओ,एकीकृत बाल विकाश सेवा ,बालकों हेतु पुनर्वास समिति, मुख्य मंत्री बाल संदर्भ योजना पोषण पुनर्वास चाइल्ड लाइन,1098 टोल फ्री नंबर , बाल श्रमिक,आदि के बारे में जानकारी लिए इस दौरान सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह के नेतृत्व में समाजकार्य के छात्र छात्राये ,मनीष,मुकेश ,विनय, लोकेश्वर, लिखेश्वर,लेमन, डामन,चंद्रशेखर,जितेश,प्रीति, नीरा, डोमेश्वरी,काजल,एकता,नम्रता, खुशीरानी,नेहा, कांति,ललिता,लोकेश्वरी,उपासना,एस बाई,भावेश, शुभांक,मुवीकेश साहू,नेहा ,राम सिंग , शाशक देवांगन,वैष्णवी,संजय,आदि,उपस्थित रहे।