राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । विकासखंड के ग्राम सोमनापुर प्राथमिक/माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में 17 दिसंबर को बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कानन पेंडारी, खुटाघाट जलाशय, व मां महामाया मंदिर रतनपुर का दर्शन किए गए। सबसे पहले कानन पेंडारी का भ्रमण किये, जहां वन्य जीव जंतु, दुर्लभ पक्षियों की प्रजाति को देखकर आनंद उठाएं।जिसके बाद खूंटाघाट जलाशय देखे। बांध के निर्माण वर्ष, पानी निकासी हेतु निर्मित नहर निर्माण प्रक्रिया को बड़े ही गंभीरता से देखे।भ्रमण के अंतिम कड़ी में मां महामाया मंदिर का दर्शन बड़े ही श्रद्धा उल्लास के साथ किए इस दौरान बच्चों ने माता रानी के प्रति अपनी- अपनी आस्था प्रकट किए। शिक्षक महेश जायसवाल ने बताया कि यहां के छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है,जहां पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपनी व्यक्तिगत अनुभवो से परिभाषित करते हैं ।शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है।जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान,शिष्टाचार आदि प्रकृति को व्यक्तिगत रुप से ही जान सकते हैं। प्रधान पाठक पवन चांदसे ने शैक्षिक भ्रमण के महत्व को बताते हुए कहा कि शैक्षिक पर्यटन विधि एक महत्वपूर्ण विधि है।इस विधि द्वारा शिक्षण का उद्देश्य उन परिस्थितियों को उत्पन्न करना है। जिनमें छात्र स्वयं सीखने का अनुभव कर सकें। शैक्षिक पर्यटन में छात्रों को विषय वस्तु का वास्तविक ज्ञान उसी स्थल पर जाकर कराया जाता है। शिक्षक कार्तिक राम खुटे,प्रताप सिंह राठौर, टेसरू पटेल कु.रोशनी पटेल ने भी शैक्षिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालें। शैक्षिक भ्रमण के दौरान तामेश्वर सेन, राजू पटेल, हेमराज पटेल, रसोइया रधिला बाई,चैती बाई, धान बाई, मिलापा बाई , सहोदरा बाईं सती पटेल शामिल थे।
