विद्यार्थियों में बचपन से मेहनत की आदत हो– ज्ञानेश्वर मिश्रा

अंडा। जनसहभागिता से बच्चों को पुरस्कृत करने की दृष्टि से सुघ्घर पढ़वईया स्कूल योजना को सक्रियता के साथ लागू करने की दृष्टि से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी दुर्ग में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा तिहार का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इसके प्रारंभ में मुख्य अतिथि ज्ञानेश्वर मिश्रा, अध्यक्ष डी.पी. देशमुख का पुष्प बैच भेंट कर सम्मानित किया गया।

शाला की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा ने कहा कि इस शाला से हर तरह की गतिविधियों को शैक्षिक नवाचार से जोड़ा गया है। इससे बच्चों की शैक्षिक और अपने आत्म विश्वास को बढ़ाने में सफलता मिली है। कुमारी वैशाली,नेहा ने स्वागत गीत आना आना मेरे गांव तुम्हें मैं दूंगी फूल कनेर के और कुमारी वर्षा साहू कक्षा आठवीं ने अपने तीन वर्षो के अनुभव को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बच्चों को प्रेरित कर कहा कि वे सभी बचपन से मेहनत को अपना मित्र बनाएं।

भिलाई के वरिष्ठ साहित्यकार डी पी देशमुख ने बच्चों को प्रेरित कर कहानी के माध्यम से बचपन से मेहनत कर अपने जीवन को सुखमय और माता पिता, गुरुजनों के सम्मान को बढ़ाने की प्रेरणा दी।इस मौके पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को जनसहयोग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सहित सिक्कों का संकलन व प्रदर्शन, वृक्षारोपण कार्य में सहयोग, विभिन्न प्रतियोगिताओं श्रेष्ठता का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष सेवती साहू, ओमकुमारी साहू,टिकेश्वरी देशमुख,टिकेन्वरी साहू, जयंती साहू, संकुल समन्वयक नीलू महिकवार आदि उपस्थित रहे। ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख ने सभी बच्चों की सफलताओं और शाला की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की।इसमें सुनीति दुबे, लक्ष्मी देवांगन, योगिता शर्मा सहित बी एड छात्राध्यापकों,छात्र सूरज,खिलेंद्र,हर्ष, वर्षा, ऋतु, इंद्राणी, आकांक्षा, मुस्कान, तृप्ति आदि का सहयोग रहा।