अंडा। बच्चों में अपने से अग्रजों के प्रति सद्भावना व उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देने की दृष्टि से प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में कक्षा पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण धूप- दीप प्रज्वलित करने के साथ ही शालेय छात्राओं द्वारा माता सरस्वती की आराधना में वंदना व राजगीत का गायन समवेत श्वर में किया गया। स्वागत कथन प्रस्तुत करते हुए कुमारी वैशाली कक्षा छठवीं ने अतिथियों के समक्ष कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों की सराहना कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बड़ों से सीखी गई बातों का उल्लेख किया। हर्ष कुमार कक्षा आठवीं ने शाला में संचालित शैक्षिक व अन्य गतिविधियों से बेहतर बताया तथा शिक्षकों से अग्रसर होने का अवसर प्राप्त होने की बात स्पष्ट की।

समारोह में सभी विद्यार्थियों को समाजसेवी गौकरण टंडन कोलिहापुरी, प्रकाश जैन समाज सेवी पुलगांव, दुर्ग ललित अग्रवाल संचालक राणी सती राइस मिल कोलिहापुरी, के सौजन्य से कक्षा आठवीं के सभी बच्चों को ज्यामितीय बाक्स और एक बड़ा ग्रीन बोर्ड भेंट कर पुरस्कृत किया ।

आठवीं के सभी बच्चों को भारतीय आजादी के 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर जारी पांच, दस व बीस रुपए के विशिष्ट सिक्के संस्था प्रमुख द्वारा भेंट की गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि शाजी एंथोनी, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पुलगांव ने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पांच टिप्स दिए जिसमें मोबाइल से दूर रहने, किताबें पढ़ने का समय व स्थान निश्चित करने, रिवीजन करना, कैसे पढ़ना, पौष्टिक भोजन लेने आदि के लिए प्रेरित किया। गौरव ग्राम बासीन के पूर्व एस एम सी अध्यक्ष ने कहा कि वे शाला में सभी गतिविधियों में भाग लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। समाजसेवी गौकरण टंडन ने बच्चों के निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहयोग देने का वचन दिया ।

संकुल समन्वयक नीलू महिकवार ने बच्चों को बचपन से अपने लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी ।प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा ने कोमल और मुलायम पत्थर से मूर्तिकार द्वारा अनेकों चोट मारकर श्रेष्ठ मूर्ति बनाने का उदाहरण प्रस्तुत कर कहा कि विद्यार्थी शाला हुई अच्छी बातों को अपने जीवन में आगे बढ़ाए ।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष संजय साहू, उपाध्यक्ष सेवती साहू, सदस्य टिकेश्वरी साहू, श्वेता दुबे, ओम कुमारी साहू,शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका प्रीति लता शर्मा,किरण लता शर्मा,एन व्याकुला नायडू, टामीन वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी की शिक्षिका सुनीति दुबे, आरती चंद्राकर, लक्ष्मी देवांगन, योगिता शर्मा, शिवकुमार साहू आदि उपस्थित रहे। इसमें बाल कैबिनेट के विद्यार्थियों सक्रियता से सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन कुमारी वर्षा साहू वह अमर प्रदर्शन हर्ष ने किया । इसमें इंद्राणी, मुस्कान, तृप्ति, रितु आदि ने सक्रियता से सहयोग किया।

इस सरस आयोजन के लिए ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, वरिष्ठ समाजसेवी केशव बंटी हरमुख,उपसरपंच सुनील मिश्रा, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा , जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, मिशन संचालक समग्र शिक्षा सुरेंद्र पांडेय, एपीसी विवेक शर्मा, एबीओ राजेश्वरी चंद्राकर ने बच्चों की शैक्षिक प्रगति के लिए की जा रही निरंतर गतिविधियों के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की व शाला परिवार को साधुवाद दिया।