पाटन। ग्राम डीघारी में यादव समाज रानीतराई सर्कल के अंतर्गत गीता जयंती व वार्षिक सम्मेलन आयोजित की गई है। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों व समाज के लोगो का सम्मान किया साथ ही विविध आयोजन हुआ जिसमे 52 गांव के कोसरिया यादव समाज लोग कार्यक्रम में भाग ली
शुभारंभ के मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष लक्षीय यादव ,देवचरणयादव, राधेकृष्ण यादव, नरायन यादव सचिव निर्मल यादव सन्तु राम जितेंद्र वर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष यादव , कमलेश साहू मण्ड अध्यक्ष, समाजके सदस्यों के करकमलों में हुआ।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री विधायक पाटन ,अध्यक्षता लक्षछिराम यादव अध्यक्ष रानीतराई सर्किल, विक्रम यादव संरक्षक अशोक साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नोमिन ठाकुर जिला पंचायत दुर्ग , रश्मि भेद प्रकाश वर्मा जनपद सदस्य पाटन पियालता महिपाल सरपंच डीघारी ,रुपेंद्र शुक्ला सरपंच जामगांव आर ,सत्यनारायण टिकरिहा ,मनोज पटेल सरपंच चुल्हन, सरपंच ममता राजूमेश्राम रगकठेरा, साथ ही यादव समाज के जिला अध्यक्ष के कर कमलों हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों रानीतराई में नवनिर्माण यादव भवन का लोकार्पण किया गया पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान कृष्ण यादव समाज उनके वंशज से हैं भगवान कृष्ण के उनके उद्देश्य से समाज में चलना चाहिए समाज में एकता बने रहना चाहिए उक्त अवसर में यादव समाज के महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई साथ 52 गांव के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट सम्मान किया गया ।
यादव समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया ।सरपंच अर्चना यादव का सममान किया उक्त अवसर पर भेद प्रकाश राम प्रताप , गोविंद यादव विक्रम यादव युवा प्रकोष्ठ के नागेंद्र यादव सियाराम यादव चेलाराम यादव निरंजन यादव चिंताराम यादव राधे कृष्णा यादव श्याम लाल यादव झरना लाल कीर्तन जगन्नाथ हलालूराम यादव चरण पवन उपस्थित थे।