डॉ सरोज के द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न हस्त मुद्राओं एवं भावभंगिमा से परिचित कराया गया

संजय साहू

अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया में लगातार पिछले कई वर्षों से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ सरोज साहू के द्वारा नृत्य रंगोली मेहंदी चित्रकला इत्यादि का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाता है। गर्मी की छुट्टियों में जब पढ़ाई का भार कुछ कम रहता है उस समय विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए इस तरह की आयोजन किए जाते हैं।बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें इसके लिए विभिन्न विधाओं को समर कैंप की एक्टिविटी में शामिल किया जाता है। डॉ सरोज के द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न हस्त मुद्राओं एवं भावभंगिमा से परिचित कराया गया। विभिन्न रंगों को लेकर किस तरह जमीन पर एक सुंदर आकृति बनाई जा सकती है इसका प्रशिक्षण रंगोली के माध्यम से दिया गया। इसके अलावा विविध कलाएं चित्रकला और मेहंदी कला से भी विद्यार्थी परिचित हुए और उत्साह के साथ इन सभी विधाओं में भाग लिया। संपूर्ण कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्रीमती नीलमणि उजवने का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।