जशपुर। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों से स्कूल शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगा है। पात्र छात्र 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चुने गए छात्रों को 15 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले सभी वर्ग के छात्रों को डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। पिछले साल छात्रों को लैपटॉप के साथ नगद राशि दी गई थी, लेकिन इस साल लैपटॉप की रकम भी इसी में जोड़ दी गई।

- October 31, 2022
10वीं व 12वीं की परीक्षा में मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
- by Balram Yadu