पंडरिया-शासन के आदेशानुसार मंगलवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया।इसी के तहत ग्राम पंचायत महली के प्राथमिक शाला में पढ़ाई तिहार का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रघुराई चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत महली व अतिथि के रूप में ओम प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष शाला विकास समिति प्राथमिक शाला महली, अश्वनी चंद्राकर ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी पंडरिया,ईश्वर तिवारी संकुल समन्वयक ,सोमनाथ साहू प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महली उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा का पूजा अर्चना किया गया।अतिथियों के स्वागत ,सभी नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत अतिथियों के द्वारा माथे पर तिलक लगा कर किया गया।तत्पश्चात सभी बच्चों को निः शुल्क पुस्तक व गणवेश वितरित किया गया। अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों का मुँह मीठा करा कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।
विद्यालय के द्वारा बच्चों के लिए बहुत आकर्षक सेल्फी जोन बनाया गया था, जिस में बच्चे अपना फोटो खिचाये और बच्चों को हार मुकुट पगड़ी पहनाया गया।अतिथियों ने अपना उदबोधन में सभी बच्चो को अपनी शुभकामनायें व आशीर्वाद प्रदान किये और भविष्य के लिए उन्नति और सफलता की कामना किये
अतिथियों द्वारा विद्यालय परिषर में नीम और पीपल के पौधे का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण के बाद विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन किया गया।जिसमें सभी बच्चे, पालक व अतिथियों के साथ बैठकर न्योता भोज किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक पवन पाठक, सुरेश देवांगन, इन्द्राणी सत्यम, सुधा क्षत्रिय
प्रहलाद चंद्राकर, बद्री यादव सहित बच्चो के माता पिता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
