सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ का गौरव, छग के संस्कृति को सहेजने युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारे पुरखों का सपना साकार होगा= अभिनव यदु


सिमगा। राज्य स्तरीय सुआ नृत्य एव सुआ झांकी प्रतियोगिता ग्राम डोंगरिया में आयोजित किया गया,,जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु थे। विशिष्ट अतिथि निगम मंडल सदस्य  सतीश अग्रवाल  थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य योगेश मरई  ने की। विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती स्नेहलता शम्मी टंडन ,विषेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  के के नायक ,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष  कुंजराम साहू ,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव  भिखारी गहरे , कमलेश झाबक(पप्पू दाऊ), महेश साहू  उपसरच डोंगरिया, अमर सिंह मौजूद थे। 

मुख्य अतिथि अभिनव यदु ने अपने उध्बोधन की शुरूआत जय छत्तीसगढ़ महतारी के जय जयकारे से किया।  आयोजन समिति,ग्राम ग्रामवासियों को कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ीयावादी है,और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीयो की सरकार है,आप सभी लोग अपने लोक नृत्य को सम्मान से जिंदा रखें है,इसके लिए आप लोगो को साधुवाद है,क्योंकि जितने ऊपर तक हमारी लोक संस्कृति को पहचानी जायेगी उतने ही ऊपर तक पूरी दुनिया मे हमारे छत्तीसगढ़ राज्य को जाना जाएगा,हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है,श्री यदु अपने छत्तीसगढ़ीय युवा साथियों को कहते है,ये छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ीयो का है आपका है,राजनीति में आगे आए,राजपाठ छत्तीसगढ़ के लोगो का ही हो,आप युवा इसमें बढ़चढ़कर भाग ले,तभी हमारे पुरखों के संघर्ष से बना छत्तीसगढ़ राज्य का मसकद साकार होगा।
सुवानृत्य झांकी का कार्यक्रम का आयोजन बेहद शानदार और हजारों लोगों गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।।