उप स्वास्थ्य केंद्र पलानसरी को मिला राष्ट्रीय स्तर का NQAS सर्टिफिकेट


पंडरिया। विधायक भावना बोहरा स्वास्थ विभाग के संस्थानों को मॉडल के रूप में स्थापित कर आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना इसी उद्देश्य के अनुरूप कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के उप स्वास्थ्य केंद्र पलानसरी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। विगत 1 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम विशेषज्ञ डॉ .सुवर्णा बेंद्रे एवं सुषमा रेपुरी द्वारा वर्चुअल मूल्यांकन किया गया था,जिसमे 12 सर्विसेज मानक जैसे – मातृ एवं शिशु सेवाए, प्रसव ,टीकाकरण ,गैर संचारी रोग नियंत्रण , मानसिक स्वास्थ्य एवं वयोवृद्ध देखभाल , संक्रामक रोग एवं महामारी नियंत्रण कार्यक्रम ,बीएमडब्ल्यू मैनेजमेंट , दस्तावेजो के रखरखाव , प्रॉपर रिपोर्टिंग, अस्पताल में साफ सफाई तथा मरीजो की फीडबैक को आधार मानकर उप स्वास्थ्य केंद्र पलानसरी को 88.98 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएँ, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए आम जनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है ।इस सर्टिफिकेशन हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार,ब्लॉक प्रोग्राम मैनजर प्रदीप सिंह ठाकुर, संजीव साहू RHO, सुरुज सोनवानी, RHO, रोशनी सिलाता,CHO जिले से मुकुंद राव,RMNCA consultant सुरेंद्र चंद्रवंशी RMA का विशेष सहयोग रहा।