पाटन। ग्राम केसरा और सोनपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र आज से शुरू हुआ। सांसद विजय बघेल ने इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीणों का इलाज गांव में ही हो इसके लिए जगह जगह उपस्वास्थ्य केंद्र खोल रहे है। इन केंद्रों पर सुविधा में मुहैया कराई जा रही है। सांसद श्री बघेल का स्वागत केसरा और सोनपुर के सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लोक मणि चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि लालेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक थे। इस अवसर पर सरपंच केसरा भागवत सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य संतराम कुंभकार, अखिलेश मिश्रा, कुणाल शर्मा, राजेश वर्मा, सागर सोनी,नितेश तिवारी, बीएमओ डॉक्टर बी कठौतिया, केके वर्मा, सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

- October 17, 2024
केसरा और सोनपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू, सांसद विजय बघेल ने किया लोकार्पण
- by Ruchi Verma