सब जूनियर कबड्डी ट्रायल 5 दिसम्बर को दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के ग्राम कुथरेल में

अंडा । दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ जिला दुर्ग द्वारा आगामी 5 दिसम्बर सोमवार को सब जूनियर कबड्डी ट्रायल ग्राम कुथरेल हाईस्कूल मैदान में 11:00 रखा गया है इसमें दुर्ग जिले के धमधा ,पाटन ,दुर्ग ,तीनों ब्लॉक के खिलाड़ी बालक /बालिका भाग लेंगे इसमें चयनित खिलाड़ी 16 से 18 दिसंबर को बलौदा बाजार में 22राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे वह दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,व सचिव पीलू पाकर ने बताया कि इसमें कबड्डी खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करना वह खेल के प्रति जागरूक करना है। साथ ही ट्रायल में जो बालक बालिका भाग लेना चाहते हैं व अपना आधार कार्ड ,मार्कशीट व पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर आए दोनों वर्गों का वजन बालिका / बालक वर्ग वजन 55किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिएऔर साथ ही दोनों वर्गों का कबड्डी में आयु 31/12 /2022 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए नोट= ट्रायल में दुर्ग जिले के अंतर्गत दुर्ग ब्लॉक, धमधा ब्लॉक और पाटन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे, शहरी /नगर निगम क्षेत्र के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते व शासन के नियमानुसार खिलाड़ी अपना दुर्घटना बीमा अवश्य कराएं खिलाड़ी समय का विशेष ध्यान देंगे खिलाड़ी अपने साथ नवीन दो पासपोर्ट फोटो साथ में लेकर आए आधार कार्ड में जिनका नाम जन्म तिथि या किसी प्रकार की त्रुटि हो तो वह सुधार करके लाये, त्रुटि आधार कार्ड मान्य नहीं होगा खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति वह छाया प्रति तथा अकंसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो मूल प्रति एवं छायाप्रतिलिपि लेकर आना अनिवार्य होगा। यह आयोजन हाई स्कूल मैदान ग्राम कुथरेल जिला दुर्ग में होना है समय 10:00 तक उपस्थिति करा कर अपना पंजीयन करा लेवें,यह जानकारी दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ जिला दुर्ग के सचिव पीलू पारकर ने दिया।