भरर से कुर्मीगुण्डरा जाने वाले रोड निर्माण का ठेका ऑबराय कंपनी के द्वारा लिया जाकर निर्माण किया जा रहा हैं, उक्त कंपनी ये पुलिया निर्माण करने के लिये पेटी कॉन्ट्रेक्टर हूँ भरर से कुर्मीगुण्डरा जाने रोड में दो जगह पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर 43 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट कीमती 75,000 / रू. को रखा हुआ था। दिनांक 11.09.2022 के रात्रि कोई अज्ञात चोर के द्वारा लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट को चोरी कर ले जाने से आसपास क्षेत्र में पता- तलाश कर रहे थे, जो नहीं मिला, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी कि विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना के संबंध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत कुमार साहू के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।कल दिनांक 26.09.2022 को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम भन्सुली में निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस के पास सफेद रंग का टाटा एस के सीजी 04 एमव्ही- 2678 में दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम व्यक्ति पिलेश साहू एवं ओप्रकाश साहू निवासी सेजबहार, रायपुर का रहने वाला बताया, जो संदिग्ध हालत में मिलने से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में दिनांक 11.09.2022 को रात्रि करीबन 01:00 बजे आरोपियों द्वारा ग्राम भरर से कुर्मीगुण्डरा रोड पुलिया के पास 43 नग लोहे का रोन्टिंग प्लेट को चोरी कर दूसरे दिन सुबह सेन्ट्रिग प्लेट को गुप्ता कबाड़ी, थाना राजेन्द्र नगर, रायपुर के अशोक गुप्ता के पास बिकी करना बताये, जिस पर से एक टीम बनाकर गुप्ता कबाड़ी में दबिश दी गई, जहां से 25 नग लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट बरामद किया गया एवं अन्य प्लेट को अशोक गुप्ता के द्वारा फैक्ट्री में देना बताया। जिस पर से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

- September 27, 2022