नंदनवन जंगल सफारी, नवा रायपुर
नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में ग्रीष्मकालीन प्रकृति एवं पर्यावरण शिक्षा समर कैंप के द्वितीय बैच का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह 7 दिवसीय शिविर बच्चों को प्रकृति, जंगल और जैव विविधता से जोड़ने हेतु आयोजित किया गया था।
इस शिविर में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 28 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। कैंप के दौरान उन्हें जंगल, वन्यजीव, पक्षी, तितलियाँ, कीट-पतंगे, सांप, पेड़-पौधे, मिट्टी और पानी जैसे प्राकृतिक तत्वों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ कराई गईं।
बच्चों ने नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, ट्रेजर हंट, फेदर आइडेंटिफिकेशन, पेड़ों की पहचान, स्नेक अवेयरनेस टॉक, आर्ट एंड क्राफ्ट, जंगल स्टोरी टेलिंग तथा प्रकृति-आधारित रोचक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और प्रकृति के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने का संकल्प लिया।
इस शिविर का संचालन नंदनवन जंगल सफारी के परिक्षेत्र अधिकारी श्री विजय पाटिल एवं समस्त कर्मचारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र एवं विशेष बैच प्रदान किए गए।
नंदनवन जंगल सफारी के संचालक श्री थेजस शेखर ने कहा कि – “इस प्रकार के समर कैंप बच्चों में प्रकृति के प्रति जिज्ञासा और समझ को बढ़ावा देते हैं साथ ही उनमें संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती हैं। हम भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित करते रहेंगे जिनसे आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के महत्व को आत्मसात कर सके।”
