नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आयोजित सात दिवसीय “जंगल सफारी समर कैंप 2025” के प्रथम बैच का दिनांक 26 अप्रैल 2025 को, सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समर कैंप गतिविधियाँ:
सप्ताह भर चले इस समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने प्रकृति और वन्यजीवन के विभिन्न पहलुओं से गहन परिचय प्राप्त किया। शिविर में प्रतिभागियों ने बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक, बीज संग्रहण, सर्प संरक्षण जागरूकता, कीट एवं तितलियों की पहचान तथा उनकी पारिस्थितिकी में भूमिका को समझने, वन्यजीव संरक्षण, पशुओं के व्यवहार अध्ययन, पारिस्थितिकी तंत्र की व्याख्या, वृक्षों व औषधीय पौधों की पहचान, छद्मावरण (कैमोफ्लाज) का अवलोकन, नेचर क्राफ्ट और पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही, शारीरिक व्यायाम, योग, फूड चेन और इकोसिस्टम आधारित खेलों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर भी बल दिया गया।
समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर श्री हकीमउद्दीन सैफी एवं श्री मोहित साहू ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। समापन समारोह में डॉ. मंजीत कौर बल (फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी) एवं डॉ. जगपाल सिंह बल (तकनीकी शिक्षा विभाग) ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर अपने विचार साझा किए।
नंदनवन जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने समापन अवसर पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने छात्रों से उनका अनुभव जाना साथ ही सुझाव लिए कि इस कैंप को भविष्य में और भी अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए।
श्री गणवीर ने कहा “प्रकृति से जुड़ना हमारी जिम्मेदारी है और एक सुंदर अनुभव भी। आप सभी प्रकृति के प्रहरी बनें और इसकी महत्ता को अपने गाँव तक पहुँचाएँ।”
प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया:
प्रतिभागियों ने समर कैंप को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने की उत्सुकता व्यक्त की। समर कैंप ने उनके भीतर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, संरक्षण भावना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सशक्त किया।
1 मई से होगी दूसरे समर कैंप की शुरुआत
जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा 1 मई से दूसरे समर कैंप की शुरुआत की जाएगी। इस ७ दिवसीय कैम्प में विभिन्न प्रकृति आधारित गतिविधियों द्वारा बच्चों को प्रकृति से जुड़ी रोचक जानकारी दी जाएंगी। संचालक नंदनवन द्वारा सभी 12 से 18 साल के बच्चों को कैम्प हेतु आमंत्रित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए 9893108393 /8120855525 पर संपर्क कर सकते हैं
