राकेश सोनकर
कुम्हारी । कुम्हारी स्थित स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कौशल को निखारने हेतु हिन्दी विभाग के तत्वाधान में मेंहदी प्रतियोगिता का 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को सफल आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कु.प्राची पाण्डेय बी. एस सी.(गणित) द्वितीय वर्ष की छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान में बी .एस .सी.(जीव विज्ञान) की छात्रा कु. सपना सोनी ने अपनी जगह बनायी।इसी क्रम में कु. रोशनी बी. एस. सी.प्रथम वर्ष व कु. मिथलेश सिन्हा बी एस सी द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।छात्र कौशल भारती को विशेष सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे तथा कुछ सहायक प्राध्यापकों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में जज की भूमिका का वहन किया गया।इस मेंहदी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हिन्दी विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं सहायक प्राध्यापकगण को आभार व्यक्त किया गया।