पाटन। स्व दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय, रानीतराई में बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को नवाचार और रचनात्मकता की सुरक्षा से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता कुमार राजू थे, जो IPR क्षेत्र के एक प्रख्यात विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क आदि के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेश्मी महिश्वर और आभार प्रदर्शन सुश्री रेणुका वर्मा द्वारा किया गया वहीं संकायों के समाधान प्रभार भारती गायकवाड, शगुफ्ता सिद्दीकी और आराधना देवांगन ने संभाला।
कार्यक्रम में तकनीकी सहायता सुश्री शिखा मढ़रिया एवं समन्वय का कार्य दानेश्वर प्रसाद ने किया
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज के ज्ञान एवं रचनात्मकता आधारित युग में बौद्धिक संपदा अधिकारों की समझ अत्यंत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाएँ न केवल छात्रों को सशक्त बनाती हैं, बल्कि उन्हें अपने मौलिक विचारों की सुरक्षा करना भी सिखाती हैं। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्यों से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी जुड़े। कार्यशाला का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान पाया। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और महाविद्यालय में भविष्य में ऐसे और प्रयासों की नींव रखी गई।

- May 7, 2025
स्व दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में IPR कार्यशाला का सफल आयोजन
- by Ruchi Verma