राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत कापादह संकुल अन्तर्गत प्राथमिक शाला सांवतपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम अंगना में शिक्षा का आयोजन किया गया जिसका संयोजक संस्था की शिक्षिका ख्रीस्तनीता तिग्गा रहीं उनके द्वारा गांव की सभी पालक माताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनसे परिचर्चा किया गया कि कैसे हम अपने पाल्य को घर में ही शिक्षा प्रदान कर सकते हैं इस बात को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझाया और तीन स्मार्ट मदर का चयन कर सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य रुपचंद जायसवाल जी , संकुल के ही वरिष्ठ व्याख्याता मालिकराम ध्रुव जी और शैक्षिक समन्वयक मुकेश ठाकुर सहित शिक्षिका मीना साहू एवं चेतन सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जायसवाल सर ने सभु को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे का प्रथम गुरू उसकी मां होती है वे किस तरह से बेहतर परवरिश कर अपने बच्चे को एक सफल व्यक्ति के रूप में समाज में स्थापित कर सकतीं हैं उन्होंने माताओ से आग्रह किया कि बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजें जिससे उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार आ सके ,इसी प्रकार से वरिष्ठ व्याख्याता मालिकराम ध्रुव जी ने अपने संबोधन में कहा कि लईका के महतारी ल पढ़ा लिखा द नारी ल ,माता अपने बच्चे को जो बनाना चाहती वह सब शिक्षा से ही संभव है साथ ही समन्वयक ठाकुर सर ने शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विनोद तिवारी ने किया और अंत में संस्था के प्रधान पाठक धनंजय चंद्राकर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक राजेश ठाकुर, बेदी यादव ,व डी के साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।