तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम चुलगहन में नव जागृति नाट्य लीला मंडली नयापारा चुलगहन के तत्वधान में गांव के ही युवाओं के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित हुए। बता दे कि नव जागृति नाट्य लीला मंडली नयापारा चुलगहन के तत्वधान में रामलीला का यह आयोजन विगत 35 वर्षों से होता आ रहा है। इस कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता माई, हनुमान जी महाराज से लेकर के सभी अभिनय किया गया। वही रावण की भूमिका पूरे क्षेत्र में आकर्षण केंद्र बना रहा। समस्त आयोजन में संगीत पक्ष से नारायण सिंह यादव, रमेश कुमार साहू, बेनी राम साहू, दिनेश कुमार साहू, योगेंद्र साहू, दीपक निषाद, मिलेश साहू की मुख्य भूमिका रही। इसी कड़ी में साज सज्जा में लीला राम ठाकुर, अवध राम ठाकुर, हेमंत निषाद, गैंदलाल यादव सहित गणेश राम साहू, कामेश कुमार साहू, गणपत यादव, राकेश यादव, भानुप्रताप साहू, नीतीश कुमार साहू, लीलेश यादव, भूपेंद्र साहू, मानसिंह साहू की सक्रिय भागीदारी रही।







