बर्दास्त नही की जाएगी ऐसी लापरवाही, पिक अप पलटने के बाद जनपद सीईओ ने जारी किया आदेश


बलराम यादव


पाटन। बुधवार को बिहान समूह की महिलाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल कराने पिक अप में भरकर मर्रा ले जाया जा रहा था। तभी जाम गांव एम के पास पिक अप पलट गई जिससे की 27 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी ने इसे गंभीरता से लिया। अब आदेश जारी किया जा रहा है की इस तरह से मालवाहक वाहन में किसी भी को लाने ले जाने में मनाही की गई है। इस विषय पर सभी पंचायतों को आदेश जारी किया जा रहा है। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

बुधवार को सुबह करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना में बिहान महिला समूह की महिलाएं पिक अप पर सवार होकर मर्रा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी गाड़ी जाम गांव एम के पास पलट गई। जिसमे 27 लोग घायल हो गए। ये सभी महिलाएं बिहान के जाम गांव एम कलस्टर के विभिन्न ग्रामों में रहने वाली हैं। हालांकि शासन प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाज की बेहतर सुविधा मुहैय्या कराई।

अब मालवाहक में नही करेंगे सवारी
जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। इस तरह की घटना दुबारा न हो इसके लिए सभी पंचायतों को आदेश जारी किया जा रहा है की कोई भी कार्यक्रम में जब ग्रामीण महिला पुरुष शामिल होने जाए तो उसे माल वाहक वाहन से न भेजे।

कुम्हारी के बाद यह दूसरी घटना
इसी तरह के घटना कुछ दिन पहले कुम्हारी में भी घटी थी। जिसमे 12 मजदूरों की मौत हो गई है। इसी तरह को घटना जाम गांव एम के पास भी हुआ है। पिक अप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पांच फ़ीट नीचे खेत में जा गिरी। हालांकि इस घटना में जितने भी लोग से सभी अभी सुरक्षित है। लेकिन इस तरह की घटना घटने से गाड़ी के ड्राइवर के साथ साथ शासन प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।

जांच कर दोषी पर कार्रवाई करे
जाम गांव एम के पास पिक अप पलटने की घटना की जांच किया जाना चाहिए। इसके लिए जो भी दोषी हो इन पर कार्रवाई भी किया जाना चाहिए। जिससे की इस तरह को लापरवाही करने वालो पर अंकुश लग सके।।