मतदान करने का ऐसा जुनून की 89 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता वोट देने आधा घंटा पहले ही पहुंचा मतदान केंद्र, 7 बजे मतदान शुरू होते ही किया पहले मदतान

गरियाबंद। गरियाबंद में सुबह 7:00 बजते ही मतदान का कार्य शुरू हुआ। सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में मतदान करने 89 वर्ष के बुजुर्ग रतनलाल साहू पहले ही मतदान केंद्र पहुंच गए थे। उन्होंने इस बूथ पर सबसे पहले मतदान किया। अन्य मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओ की कतार लगनी शुरू हो गई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे है। स्वीप कार्यक्रम का भी असर देखने के मिल रहा है। जिससे मतदाता जागरूक हुई है।