राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया-ब्लाक के ग्राम डोमसरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश सिंह ठाकुर (75वर्ष) का निधन शानिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से हो गया।वे आर आई सुरजीत सिंह ठाकुर के पिताजी थे।उनका अन्तिम संस्कार रविवार सुबह गांव के मुक्तिधाम में किया गया।जिसमें परिवार जनों के अलावा गांव व आस-पास के शामिल हुए।
