बैरासिन चौक निवासी विद्या प्रसाद पाण्डेय उम्र (87 वर्ष) का आकस्मिक निधन


पंडरिया-नगर के बैरासिन चौक निवासी विद्या प्रसाद पाण्डेय (87 वर्ष) का आकस्मिक निधन बुधवार दोपहर को हो गया है। वे व्यख्याता राजेश पाण्डेय के पिता थे।उनका अंतिम संस्कार नगर के हरिनाला चौक स्थित मुक्तिधाम में गुरुवार सुबह 9 बजे किया जाएगा।